रानीखेत में शनिवार को होगा छात्रसंघ चुनाव, अध्यक्ष में त्रिकोणीय व उपाध्यक्ष, छात्रा उपाध्यक्षा एवं विवि प्रतिनिधि पद में सीधा मुकाबला

रानीखेत में शनिवार को होगा छात्रसंघ चुनाव, अध्यक्ष में त्रिकोणीय व उपाध्यक्ष, छात्रा उपाध्यक्षा एवं विवि प्रतिनिधि पद में सीधा मुकाबला सचिव, उप सचिव, कोषाध्यक्ष,…

रानीखेत में शनिवार को होगा छात्रसंघ चुनाव, अध्यक्ष में त्रिकोणीय व उपाध्यक्ष, छात्रा उपाध्यक्षा एवं विवि प्रतिनिधि पद में सीधा मुकाबला
सचिव, उप सचिव, कोषाध्यक्ष, वाणिज्य संकाय व सांस्कृतिक सचिव पद में प्रत्याशीयो का निर्विरोध चुना जाना तय
रानीखेत सहयोगी|
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जय दत्त वैला राजकीय पीजी कालेज में छात्र संघ गठन हेतू शनिवार को अध्यक्ष, सहित चार पदो के लिये होने वाले मतदान के लिये सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। जिसमें अध्यक्ष पद के लिये त्रिकोणीय मुकाबला व उपाध्यक्ष, छात्रा उपाध्यक्षा एवं विवि प्रतिनिधि पद के लिये आमने सामने टक्कर हैं। शांतिपूर्ण चुनाव समपन्न कराने के लिये प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है। सचिव, उप सचिव, कोषाध्यक्ष, वाणिज्य संकाय व सांस्कृतिक सचिव पद में प्रत्याशीयो का निर्विरोध चुना जाना तय है। जबकी कला व विज्ञान संकाय पद के लिये किसी ने भी नामांकन नही किया।
पीजी कालेज रानीखेत में छात्र संघ गठन हेतू आज शनिवार को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये हरीश चन्द्र सिह, कुलदीप मेहरा व नवनीत उपाध्याय सहित तीन प्रत्याशीयो के मैदान में होने के कारण त्रिकोणीय मुकाबला है। वही छात्र उपाध्यक्ष में मोहित पाण्डे व रोहित अधिकारी, छात्रा उपाध्यक्षा में रजनी पवार व हिमांशी बिष्ट एवं विवि प्रतिनिधि पद में दिनेश सिंह व शालवी साह में सीधा मुकाबला है। प्राचार्य डा. चन्द्र राम ने बताया कि छात्र संघ के ग्यारह पदों में से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, छात्रा उपाध्यक्षा एवं विवि प्रतिनिधि सहित चार पदो के लिये होने वाले मतदान के लिये सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है। मतदान हेतू पाॅच बुथ बनाये गये है। जिसमें 1760 छात्र छात्राये अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होने बताया मतदान प्रातः दस से डेढ बजे तक होगा तथा ढाई बजे से मतपत्रो की मतगणना उपरांत परिणामो की घोषणा कर विजेताओं को शपथ दिलायी जायेगी। साथ ही बताया कि चुनाव लिंगदेह कमेटी के नियमो के आधार पर समपन्न कराये जा रहे हैं उन्होने सभी छात्र छात्राओ से शांतीपूर्ण चुनाव समपन्न कराने में सहयोग देने की अपील की।
—————-
सचिव, उप सचिव, कोषाध्यक्ष, वाणिज्य संकाय व सांस्कृतिक सचिव पद में एक एक प्रत्याशी होने के कारण इनका निर्विरोध चुना जाना तय है। जिसमें सचिव के ललित कुमार आर्या, उप सचिव के लिये निखिल बिष्ट, कोषाध्यक्ष के लिये हिमाॅशु पाण्डे, सांस्कृतिक सचिव प्रतिनिधी के लिये विशाल चन्द्र फुलारा तथा वाणिज्य संकाय प्रतिनिधी के लिये सुधांशू भट्ट हैं|
—————–
कोतवाली रानीखेत के प्रभारी निरीक्षक नारायण सिंह ने बताया कि शांतीपूर्ण चुनाव समपन्न कराने के लिये सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है। जिसमें पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करने के साथ ही डेढ सेक्शन पीएसी को लगाया गया है। साथ ही उन्होने सभी से शांती व्यवस्था बनाने रखने में सहयोग देने की अपील की तथा कहा कि असामाजिक तत्वो को किसी भी किमत पर बख्शा नही जायेगा.