Morning News : पढ़े आज सुबह की बड़ी खबरें,एक नजर में

16 मई 2020, पढ़े आज सुबह की बड़ी खबरें,एक नजर में,Morning News 1— भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85 हजार के आसपास। लोग गंवा…

Morning News

16 मई 2020, पढ़े आज सुबह की बड़ी खबरें,एक नजर में,Morning News

1— भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85 हजार के आसपास। लोग गंवा चुके है जान।
2— लॉक डाउन के चलते बीते दस दिनों में 99 मजदूरों की मौत, 93 घायल।
3— राजस्थान सरकार ने स्टांप ड्यूटी पर सरचार्ज 10 प्रतिशत बढ़ाया। अब राजस्थान में प्रॉपर्टी खरीदना हुआ महंगा।
4— दिल्ली पुलिस के चार SHO पाये गये कोरोना संक्रमित। दिल्ली में मुअभी तक 160 से अधिक पुलिसकर्मी हो चुके है कोरोना संक्रमित।
5—उत्तराखण्ड सहित पूरे देश में प्रवासियों के घर लौटने का सिलसिला जारी।

कोरोना वायरस से संबधित जानकारी के लिये यहां क्लिक करें

https://www.worldometers.info/coronavirus


6— मध्य प्रदेश के गुना एक्सीडेंट में मारे गये प्रवासी उत्तराखण्डी का शव लाया जा रहा है गृह क्षेत्र बागेश्वर।
7— मुंबई में कोरोना का कहर। बीएमसी ने मुंबई क्रिकेट एशोसियेशन को पत्र लिखकर वानखेड़े स्टेडियम सौंपने की मांग की। बनाया जा सकता है क्वारंटीन सेंटर।
8—लॉक डाउन के बीच दिल्ली में किरायेदारों से किराया मांगने पर 9 मकान मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज।
9—कोलकाता से अपने घर पैदल लौट रहे ओडिशा पुरी जिले के एक प्रवासी मजदूर की बालासोर जिले के जलेश्वर इलाकें में हुई मौत।
10—वंदे भारत मिशन के तहत लंदन में फंसे 320 भारतीय बेंगलुरु पहुंचे, 14 दिन तक रहना होगा क्वारंटीन।