ब्रेकिंग— उत्तराखंड में बढ़ता जा रहा कोरोना(Corona) संक्रमितों का ग्राफ, 2 और पॉजिटिव केस, आंकड़ा पहुंचा 80

देहरादून, 15 मई 2020उत्तराखंड में कोरोना(Corona) संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होते जा रहा है. प्रदेश में आज 2 और पॉजिटिव केस सामने आए…

corona positive

देहरादून, 15 मई 2020
उत्तराखंड में कोरोना(Corona) संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होते जा रहा है. प्रदेश में आज 2 और पॉजिटिव केस सामने आए है. जिसमें एक देहरादून व एक पौड़ी का है. राज्य में अब कोरोना(Corona) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80 पहुंच गई है.

आज शाम स्वास्थ्य विभाग के 6 बजे के जारी हेल्थ बुलेटिन में पौड़ी निवासी एक 25 वर्षीय युवक में कोरोना(Corona) की पुष्टि हुई है. युवक हाल ही में गुरुग्राम हरियाणा से लौटा था. युवक के कोरोना सैंपल जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

इससे पहले दिल्ली से इलाज कराकर देहरादून लौटी आदर्श कॉलोनी निवासी संक्रमित महिला के बेटे में भी आज कोरोना (Corona) संक्रमण की पुष्टि हुई है. शुक्रवार यानि आज अब तक कुल 2 नये केस सामने आए है. अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने 2 मामलों की पुष्टि की है.

राज्य में अब तक देहरादून में 40, हरिद्वार में 7, नैनीताल में 12, उधमसिंह नगर में 16, उत्तरकाशी में एक तथा अल्मोड़ा और पौड़ी में 2—2 मरीज कोरोना (Corona) संक्रमित पाएं गए है. हालांकि, कुल संक्रमितों में से 50 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है.