uttra News Special: सुबह 9:30 बजे तक की बड़ी खबरें, पढ़ें एक नजर में

uttra news special read big news till 9:30 am at a glance on 14 may 2020 उत्तरा न्यूज डेस्क, 14 मई 2020 1— मध्य प्रदेश…

Security departments

uttra news special read big news till 9:30 am at a glance on 14 may 2020

उत्तरा न्यूज डेस्क, 14 मई 2020

1— मध्य प्रदेश के गुना में ट्रक और बस की भिड़ंत में 7 मजदूरों की मौत। लॉक डाउन के कारण महाराष्ट्र से यूपी अपने गृह क्षेत्र को जा रहे थे मजदूर।

2— अपने गृह क्षेत्रों को जाने वाले लोगों के लिये खुशखबरी। रेलवे में 22 मई से स्पेशल ट्रेनों में जारी होगी वेटिंग लिस्ट।

3— घरेलू हवाई यात्राएं शुरू होने के मिले संकेत। सभी हवाई अड्डों को तैयार करने की शुरू हो सकती है कवायद।
4— महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव : उ़द्धव ठाकरे सहित 9 प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय।

5— अमेरिकी सीनेट में चीन पर प्रतिबंध लगाने संबधित बिल हुआ पेश।


6—पंजाब से अपने गृह क्षेत्र पैदल जा रहे प्रवासी मज़दूरों को मुजफ्फरनगर में यूपी रोडवेज की बस ने कुचला। 6 की दर्दनाक मौत।

7— भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 78 हजार के पार पहुंची। 2549 गंवा चुके है जान।
8— विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने कहा कि कोरोना के साथ हमे जीना सीखना होगा। के कार्यकारी निदेशक माइकल रयान ने कहा कि यह अनुमान नही लगाया जा सकता है कि कब कोरोना संकट से मुक्ति मिलेगी।
9— उत्तराखण्ड में बुधवार को तीन ​मरीज मिलने के बाद बरती जा रही है अतिरिक्त सतर्कता। कोरोना संक्रमित पाये गये लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री और संपर्क में आये लोगों का लगाया जा रहा है पता।
10— इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने ​की तिथि 30 नवंबर 2020 तक की गई।

दे​खते रहे https:/uttranews.com