25 पेटी शराब (liquor) के साथ एक धरा

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने 25 पेटी शराब (liquor) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब (liquor) की कीमत एक लाख छै…

One arrested with liquor of one lakh rupees

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने 25 पेटी शराब (liquor) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पकड़ी गई शराब (liquor) की कीमत एक लाख छै हजार आठ सौ रूपये बताई जा रही है। लॉक डाउन के दौरान अल्मोड़ा पुलिस ने 106800 रूपये की 25 पेटी अवैध शराब (liquor) के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब (liquor) की तस्करी की सूचना मिलने पर दन्या थानाध्यक्ष संतोष तिवारी और कांस्टेबल राजेश भट्ट ने गुरूड़ाबाज तिराहे पर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की। इसी दौरान जब बोलेरो संख्या यूके-01ए-6168 को चैक किया गया तो उसमें 1 लाख 6 हजार 8 सौ रूपयें कीमत की अवैध शराब (liquor) बरामद हुई। पुलिस ने वाहन के चालक कैलाश राम पुत्र दलीप राम निवासी चगेठी पटवारी क्षेत्र पालीगुणादित्य भनोली को धारा 60/72 आबकारी अधिनियम /188 भा0द0वि0 के तहत गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष दन्या ने बताया कि चैकिंग के दौरान बोलेरो से 120 बोतल, 240 अध्धा, 240 पव्वे कुल मि​लाकर 25 पेटी अवैध देशी मसालेदार शराब (liquor) गुलाब मार्का बरामद हुई। शराब की तस्करी में प्रयुक्त वाहन को पुलिस ने सीज कर दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस टीम की सराहना की है और कहा कि अवैध तरीके से शराब की तस्करी करने वालों पर अल्मोड़ा पुलिस निगाह रखे हुए है। उन्होने बताया कि लॉक डाउन अवधि के दौरान मादक पदार्थो की तस्करी में 21 अभियोग पंजीकृत करते हुए 4943205 रूपये लगभग की 790 पेटी अंग्रेजी तथा देशी शराब तथा 150 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है । और 25 तस्करों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 6 वाहन सीज किये गये है।