यूकेडी(ukd) की मांग- गांवों में लौट रहे प्रवासियों के क्वारंटीन की व्यवस्था हो पुख्ता

यूकेडी की मांग- गांवों में लौट रहे प्रवासियों के क्वारंटीन की व्यवस्था हो पुख्ता

अल्मोड़ा: 11 मई 2020- उत्तराखंड क्रांति दल(ukd) के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी व जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने कहा है कि अल्मोड़ा जनपद मे बाहर से आ रहे या सरकार द्वारा लाये जा रहे लोगों को क्वारेंटीन करने की पुख्ता व्यवस्था की जाय|

उन्होंने कहा कि आने वाले लोगों की सॉभावित संक्रमण होने की न ही उचित तरीके से जाँच हो रही है और न ही उन्हें क्वारंटीन किये जाने की कोई उचित व्यवस्था सरकार द्वारा की गयी है |

कहा कि सरकार द्वारा कुछ स्कूल व अन्य सरकारी भवनों को क्वारंटीन स्थल तो बनाया गया है किन्तु वहां कोई सुविधा उपलब्ध नही करायी गयी है |

जनपद मुख्यालय में पहुंचे प्रवासी लोगों को केवल साधारण पूछताछ के बाद उन्हें घरों में ही कवारंटीन रहने की सलाह देकर घरों को भेजा जा रहा है|

चूँकि ग्रामीण क्षेत्रों में जा रहे इन सभी लोगों के घरों मे क्वारंटीन रहने की अलग व्यवस्था हो ऐसा सम्भव नही है इसलिये उक्राद नेताओं ने शासन प्रशासन से मांग की है कि बाहर से आ रहे प्रवासी लोगों के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर ही क्वारंटीन रखने की व्यवस्था की जाय क्योंकि ग्राम पंचायत स्तर पर लोगो को क्वारंटीन करने में गांव वासियो की भी मदद ली जा सकती है यदि सरकार ग्राम पंचायतों को कुछ आर्थिक सहायता के साथ स्पष्ट दिशा निर्देश इस सम्बन्ध मे जारी करे तो प्रवासी लोगो से आ रही कोरोना महामारी के अंदेशे को खत्म किया जा सकता है |

कहा कि बिना कवारंटीन किये गाव को भेज दिये जा रहे लोगो के कारण गाव मे बेवजह तनाव एवं मनमुटाव की स्थिति पैदा हो रही है शासन प्रशासन को इसे गम्भीरता से लेकर तुरन्त कोई शासनादेश जारी करना चाहिए।