स्थानीय मरीजों के अलावा बाहर से आ रहे टीबी मरीजों(TB patients) को निशुल्क दी जा रही है दवा

स्थानीय मरीजों के अलावा बाहर से आ रहे टीबी मरीजों(TB patients) को निशुल्क दी जा रही है दवा

Life Certificate
IMG 20200509 WA0034

अल्मोड़ा: 09 मई 2020- कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते टीबी के मरीजों (TB patients)को चिह्नित कर उनकी बलगम की जाँच व मुफ्त इलाज निरंतर जारी है |

अल्मोड़ा में ही अब तक बाहरी जनपदों से आए हुए 12 मरीजों जिनका टीबी का इलाज चल रहा है उन्हें भी मुफ्त इलाज दिया जा रहा है|

यानि लाँक डाउन में स्थानीय व बाहरी सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है| दावा है कि इस लाँक डाउन में किसी का उपचार भी बाधित नहीं हुआ है|

अल्मोड़ा के वरिष्ठ स्वास्थ्य पर्यवेक्षक आनंद मेहता ने बताया कि जनपद अल्मोड़ा के एमडीआर मरीजों कों दवाऐं उनके घर और निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में दवाऐं पहुँचा रहे हैं |

और उनके इस कार्य के लिऐ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाँ सविता ह्वयांकी,वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी डाँ दीपांकर डेनियल के दिशा निर्देशों पर सारा उपचार कार्य किया जा रहा है|

आनंद मेहता जिला रैडक्रास सोसाइटी अल्मोड़ा के सदस्य भी हैं| उन्होंने बताया कि ड्यूटी के उपरांत वह रोटी बैंक जाकर भी अपना सहयोग दे रहे हैं ।