अल्मोड़ा: अनुमति (Permission) एक की लेकिन कार में सवार मिले पांच, चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा, 08 मई 2020लॉक डाउन(Lock Down) के बीच बिना अनुमति (Permission) के 4 अन्य सवारी लाने पर पुलिस ने एक वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा…

Lock down

अल्मोड़ा, 08 मई 2020
लॉक डाउन(Lock Down) के बीच बिना अनुमति (Permission) के 4 अन्य सवारी लाने पर पुलिस ने एक वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. चालक समेत पांचों को डायट अल्मोड़ा में क्वारंटीन के लिए भेजा गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार को पिलखोली बैरियर रानीखेत में एसएसआई बसंती आर्या, कांस्टेबल नारायण रावल द्वारा वाहन संख्या- यूके-01सी-2674 अल्टो कार की चेकिंग की गई.

इस दौरान वाहन चालक शुभम साह पुत्र जगदीश लाल निवासी, ग्राम मुझौली, गोलूछीना रानीखेत बिना अनुमति के अपनी कार में 4 अन्य सवारियों को लाना पाया गया.

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि चालक के पास वाहन में स्वयं की गोलूछीना से हल्द्वानी आने-जाने की परमिशन थी. जिसका गलत तरीके से उपयोग कर हल्द्वानी से 4 अन्य लोगों को लाया जा रहा था.

जिस पर शुभम साह के विरूद्व लाॅक डाउन (Lock Down) के नियमों के उल्लंघन करने में कोतवाली रानीखेत में धारा-269/270/180 भादवि, 51(बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है.

वाहन चालक सहित पांचों लोगों को अल्मोड़ा डायट(Almora Diet) में क्वारंटीन के लिए भेजा गया है.