उत्तराखंड में शराब और पेट्रोल- डीजल में लगा टेक्स(tax) पढ़ें पूरी खबर

Tax

IMG 20200507 WA0037

देहरादून- उत्तराखंड सरकार ने आबकारी में हेल्थ केयर टैक्स(health care tax) लगा दिया है| इसके अलावा पेट्रोल व डीजल की कीमतें भी बढ़ा दी हैं|
सरकार ने पेट्रोल पर दो रुपया और डीजल पर एक रुपया टैक्स (tax)लगाया है|

आबकारी विभाग के अंतर्गत 250 करोड़ राजस्व का आँकलन रखते हुए प्रति बोतल 20 रूपये से 200 रूपये प्रति बोतल तक का इज़ाफ़ा किया गया है|

IMG 20200507 WA0037

देश के बाहर से आने वाली मदिरा में 475 रुपये प्रति बोतल तक का इज़ाफ़ा किया गया है|


देशी मदिरा पर 20 रुपया प्रति बोतल इज़ाफ़ा किया गया है|
पेट्रोल और डीजल पर टेक्स से
120 करोड़ का राजस्व आने की उम्मीद जताई जा रही है| यह सभी निर्णय कैबीनेट की बैठक में लिये गये हैं|