आपदा प्रभावित (Disaster affected) क्षेत्र का विधायक चुफाल ने किया दौरा

पिथौरागढ़ सहयोगी, 07 मई 2020डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल (Bishan Singh Chufal) ने आपदा प्रभावित मुवानी क्षेत्र के मुगरौली, खोलाखेत, मल्लाकोट, बोराईजर का भ्रमण…

pth 1 1

पिथौरागढ़ सहयोगी, 07 मई 2020
डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल (Bishan Singh Chufal) ने आपदा प्रभावित मुवानी क्षेत्र के मुगरौली, खोलाखेत, मल्लाकोट, बोराईजर का भ्रमण किया.

उन्होंने क्षेत्र में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और विधायक निधि से मुगरौली में सुरक्षा दीवार व नाली निर्माण के लिए 50 हजार, खोलाखेत में सुरक्षा दीवार के लिए 50 हजार, पेयजल योजना की मरम्मत के लिए 50 हजार रुपये दिए. इसके अलावा मुवानी-चौबाटी मोटर मार्ग ठीक करने के निर्देश दिए.

विधायक ने अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों का राजस्व विभाग, कृषि विभाग उद्ययान विभाग के अधिकारियों से संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश दिए. भ्रमण के दौरान तहसीलदार सुभाष राम व राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

गौरतलब है​ कि बीती सोमवार की रात तेज मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) से कनालीछीना विकासखंड के मुगरौली गांव में खेतीबाड़ी को भारी नुकसान हुआ था. कुछ परिवार भी इसकी चपेट में आए थे.