Pithoragarh breaking : राम गंगा किनारे मिली अज्ञात लाश

Pithoragarh breaking, 6 May 2020 पिथौरागढ़। गोगना पटवारी क्षेत्र के खडक्यू भल्या ग्राम पंचायत के खूंटी गाँव मे राम गंगा नदी के किनारे में एक…


Pithoragarh breaking, 6 May 2020

पिथौरागढ़। गोगना पटवारी क्षेत्र के खडक्यू भल्या ग्राम पंचायत के खूंटी गाँव मे राम गंगा नदी के किनारे में एक अज्ञात लाश मिली है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अपने प्रधान और राजस्व विभाग को दे दी है।

सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नही होने पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता को स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना के बारे में अवगत कराया। इसके बाद मेहता ने तहसीलदार को मामले की जानकारी दी । खबर लिखे जाने तक राजस्व विभाग की टीम मौके पर नही पहुँची है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि दोपहर को नदी किनारे यह लाश दिखाई दी। लाश को देखकर ग्रामीण भयभीत है।