देश सेवा में 16 साल देने वाला फौजी उम्र के अंतिम पड़ाव में खाली हाथ

देश सेवा में 16 साल देने वाला फौजी उम्र के अंतिम पड़ाव में खाली हाथ डीएम कार्यालय में ज्ञापन देने आए मदन सिंह पिनारी ने…

IMG 20180905 120542

देश सेवा में 16 साल देने वाला फौजी उम्र के अंतिम पड़ाव में खाली हाथ
डीएम कार्यालय में ज्ञापन देने आए मदन सिंह पिनारी ने सुनाई आपबीती

IMG 20180905 120542
अल्मोड़ा- रानीखेत के पलढ़ोना निवासी मदन सिंह पिनारी ने अर्द्ध सेना बल में 16 साल 41 दिन कार्य किया| लेकिन उम्र के अंतिम पड़ाव पर वह खाली हाथ हैं| न्याय के लिए दर दर भटक रहे मदन सिंह ने आज जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया| उनका कहना है कि वह असम राइफल में 16 साल 41 दिन तक कार्यरत रहे| 17अक्टूबर 1980 को जवानों के बीच मारपीट की घटना के बाद | उन्होंने बीच बचाव किया बावजूद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई| पहले जबरन छुट्टी भेजा गया और उसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई हुई और वह सात माह जेल रहे तब से वह लगातार न्याय की गुहार लेकर इधर उधर भटक रहे हैं| उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था के इस मोड़ पर वह आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं और पैंसन सहित कोई आर्थिक मदद नहीं मिलती है| पूर्व सैनिक हरि सिंह के साथ वह डीएम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन भेजा|