बाजार से लौट रहा पनुवानौला का व्यवसायी सड़क दुर्घटना(accident) में घायल

accident

IMG 20200430 173923

अल्मोड़ा:- पनुवानौला में दुकान चलाने वाल युवा व्यवसायी सड़क दुर्घटना(accident) में घायल हो गए, उन्हें उपचार के लिए अल्मोड़ा भेजा गया है|

मानिआगर के पास फुलाड़ी में यह हादसा हुआ है| व्यापारी नारायण सिंह अल्मोड़ा से घर पनुवानौला की ओर आ रहे थे| वह क्षेत्र के काना निवासी हैं और पनुवानौला में दुकान चलाते हैं|

accident


गुरुवार को अल्मोड़ा बाजार से वापस लौटने के दौरान उनकी बाइक
HR -26- CD- 7167 दुर्घटनाग्रस्त हो गई|जिस कारण वह घायल हो गए|