कोरोना(corona) खौफ के बीच लावारिश नोटों को हाथ लगाने से भी डरे लोग, पुलिस को दी सूचना

corona

IMG 20200429 WA0040
IMG 20200429 WA0040

नैनीताल सहयोगी:29अप्रैल-
कोरोना (corona)खौफ और प्रशासन के एलर्ट के बाद से ही इधर उधर रास्तों में गिरे नोटों को देखकर भी लोग डरने लगे हैं। इधर नैनीताल कोतवाली के समीप गिरे नोटों की गड्डी देखते ही लोगों के हाथ पांव फूल गये। इसी बीच आनन फानन में पुलिस को भी इत्तला कर दी गयी। पुलिस की ओर से सभी नोटों को कब्जे में लेकर तहकीकात की जा रही है
|

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को नैनीताल कोतवाली से कुछ मीटर की दूरी पर पांच-पांच सौ के कई नोट लावारिश हालात में बिखरे पड़े हुए थे। पहले तो राहगीरों के लिए यह कौतूहल का विषय बना रहा। बाद में राहगीरों की ओर से सावधानी के मद्देनजर इन गिरे हुए नोटों की सूचना पुलिस को दी गयी। बताया जा रहा है कि इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लोग अत्यधिक डर गए और किसी ने उन नोटों को हाथ तक नहीं लगाया । उधर सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दस्ताने पहनकर नोटों को कब्जे में ले लिया है।

लगाए जा रहे अलग-अलग कयास

राहगीरों की ओर से बिखरे नोट देखने के बाद आज दिन भर लोगों की ओर से कौतूहल बस अलग अलग कयास लगाए जा रहे हैं। कोई इसे कोरोना संक्रमण से जोड़कर देख रहा है तो कोई भूलवश गिरने की बात कह रहा है। इस संबंध में नैनीताल पुलिस का कहना है कि गिरे नोटों को सावधानी पूर्वक कब्जे में ले लिया|