महिला ने खाया विषाक्त (toxic) पदार्थ, अस्पताल में भर्ती

अल्मोड़ा, 29 अप्रैल 2020बागेश्वर निवासी एक ​महिला ने विषाक्त (toxic) पदार्थ खा लिया. आनन—फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए. स्थिति गंभीर होने के चलते…

अल्मोड़ा, 29 अप्रैल 2020
बागेश्वर निवासी एक ​महिला ने विषाक्त (toxic)
पदार्थ खा लिया. आनन—फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए. स्थिति गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने महिला को जिला अस्पताल अल्मोड़ा के लिए रेफर कर दिया. जहां महिला का उपचार चल रहा है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागेश्वर (Bageshwar) निवासी एक 32 वर्षीय महिला ने बीते मंगलवार की देर शाम विषाक्त (toxic) पदार्थ का सेवन कर लिया. महिला के इस आत्मघाती कदम के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया.

किसी तरह परिजन म​हिला को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन महिला की स्थिति गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने महिला को जिला अस्पताल अल्मोड़ा के लिए रेफर कर दिया.

जिला अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक परिजन आज सुबह करीब 7 बजे महिला को लेकर यहां जिला अस्पताल पहुंचे. जहां महिला का उपचार चल रहा है. महिला का यह आत्मघाती कदम (Suicide steps) उठाने के कारण मालूम नहीं चल सकें.


महिला की स्थिति जानने को लेकर जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. आरसी पंत (PMS Dr. RC Pant) से मोबाइल के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं ​की.