कोरोना(corona) से लड़ाई—अल्मोड़ा के छात्र धैर्य ने प्रशासन को सौंपी पांच वर्षों की बचत

Corona

gullak 1

अल्मोड़ा:23 अप्रैल— कोरोना संकट काल में अल्मोड़ा में कई मासूम कोरोना वारियर के रूप में सामने आए हैं।

corona

बीयरशिवा स्कूल में कक्षा सात के छात्र धैर्य सिंह ने गुल्लक तोड़कर 5 वर्षों से जमा किये तीन हज़ार छः सौ रुपये कोरोना संकटकाल मे आर्थिक सहायता के लिए जिलाधिकारी अल्मोड़ा के सम्बंधित सहायता फंड में दान स्वरूप दिए।

उक्त धनराशि जिला प्रशासन की ओर से रेडक्रॉस प्रभारी अल्मोड़ा मनीष तिवारी द्वारा धैर्य सिंह से प्राप्त करके जिलाधिकारी अल्मोड़ा को प्रदान की गयी।

धैर्य सिंह के पिता राजेन्द्र सिंह और माता श्रीमती कुसुम हैं। वे निर्माणाधीन आईएसबीटी कर्नाटकखोला अल्मोड़ा के निवासी हैं।

जिलाधिकारी अल्मोड़ा नितिन भदौरिया ने जिला प्रशासन और रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा की ओर से उनका आभार व्यक्त करते हुए इस अभूतपूर्व सहयोग और परोपकार की भावना के लिए बच्चो और उनके अभिभावकों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की है।