Fight Against corona- कैहड़गांव के लोगों ने पेश की नजीर

अल्मोड़ा, 21 अप्रैल 2020,Fight Against corona कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण से हो रही बीमारी कोविड—19 से बचाव के लिये पूरे देश से लोग…

fight against corona

अल्मोड़ा, 21 अप्रैल 2020,Fight Against corona

कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण से हो रही बीमारी कोविड—19 से बचाव के लिये पूरे देश से लोग राहत कोष के लिये धनराशि एकत्रित कर रहे है। दूरस्थ विकासखण्ड स्याल्दे के कैहड़गाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य जसवंत सिंह रावत की अपील पर लोगों ने पीएम केयर फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये धनराशि एकत्र की है।

आज क्षेत्र पंचायत सदस्य जसवंत सिंह रावत ने कैहड़गांव के लोगों द्वारा एकत्रित किये हुए फंड को भिजवाया। ग्रामीणों द्वारा एकत्र किये गई सहायता राशि में से पीएम केयर फंड में 31501 रूपये आनलाइन तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में 22452 रूपये की धनराशि का ड्रॉफ्ट के माध्यम से मंगलवार को भिजवा दी गई। क्षेत्र के लोगों ने इस सराहनीय पहल के लिये क्षेत्र पंचायत सदस्य जसवंत सिंह रावत और कैहड़गांव के लोगों की प्रशंसा की है। क्षेत्र पंचायत सदस्य जसवंत सिंह रावत ने क्षेत्र के लोगों से कोराना महामारी से निपटने के लिये केन्द्र और राज्य सरकार को आर्थिक मदद करने की अपील की है।