लाॅकडाउन में असहाय लोगों की मदद कर‌ रहे हैं सोमेश्वर के ग्रामसभा छानी ल्वेशाल के ग्रामीण

सोमेश्वर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लाकडाउन चल रहा है। इस समय में असहाय लोगों के सहयोग के लिए…

IMG 20200420 WA0004

सोमेश्वर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लाकडाउन चल रहा है। इस समय में असहाय लोगों के सहयोग के लिए प्रशासन के साथ ही सोमेश्वर तहसील के ग्रामसभा छानी ल्वेशाल के सभी ग्रामीण सामूहिक रूप से कार्य कर‌ रहे हैं तथा अन्य लोगों को भी प्रेरणा दे रहे हैं। समस्त ग्रामजनों द्वारा प्रभावित गरीब लोगों हेतु आवश्यक राशन के निशुल्क वितरण का कार्य किया जा रहा है साथ ही मुख्यमंत्री कोरोना राहत फंड में सहयोग राशि भी जमा करवाई जा रही है।