जनशिक्षण संस्थान ने रेडक्रास के लिए बनाए एक हजार हैंडमेड मास्क(hand made mask),डीएम को सौंपे

hand made mask

hand made mask

अल्मोड़ा: 21 अप्रैल— अल्मोड़ा जन शिक्षण संस्थान ने भी कोरोना महामारी को देखते हुए संस्था की ओर से हस्तनिर्मित एक हजार मास्क(hand made mask) डीएम को सौंपे।
इस मास्कों का वितरण रेडक्रास सोसायटी करेगी।

hand made mask

इस मौके पर जन शिक्षण संस्थान के मनोज सनवाल, किशन गुरूरानी, पूरन रौतेला,हरेन्द्र वर्मा, केवल सती, बीएस मनकोटी, विनीत बिष्ट, आशीष वर्मा , दीपक जोशी, गिरीश धवन, प्रकाश नैनवाल आदि शामिल थे।डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने सभी सहयोगियों का आभार जताया।