अल्मोड़ा: लॉक डाउन (Lock Down) के बीच पुलिस ने पकड़ी डेढ़ लाख से अधिक कीमत की अवैध शराब, दो तस्कर (Smuggler) गिरफ्तार

अल्मोड़ा, 20 अप्रैल 2020लॉक डाउन (Lock Down) के दौरान भी शराब की जमकर तस्करी की जा रही है. दो अलग—अलग मामलों में पुलिस ने करीब…

Police caught more than 1.5 lakh illegal liquor, two smugglers arrested during lock down

अल्मोड़ा, 20 अप्रैल 2020
लॉक डाउन (Lock Down)
के दौरान भी शराब की जमकर तस्करी की जा रही है. दो अलग—अलग मामलों में पुलिस ने करीब 23 पेटी अवैध शराब बरामद की है. जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख से अधिक आंकी जा रही है. मामले में दो तस्करों (Smuggler) को गिरफ्तार किया गया है.


एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर नशीले व मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. एसओजी की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार वर्मा, एसआई सन्तोष देवरानी चौकी प्रभारी एनटीडी, कांस्टेबल दीपक खनका, दिनेश नगरकोटी (एसओजी), होम गार्ड दिवान सांगा की टीम द्वारा पपरसली तिराहे के पास वाहन संख्या- यूके-01बी-9525 को चैक किया गया.


जिसमें सवार सुन्दर सिंह मेहरा पुत्र दलीप सिंह ग्राम गद्योली अल्मोड़ा के कब्जे से 18 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की गयी. मामले में एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि एसएसपी के निर्देशन में अवैध शराब की ब्रिकी करने वालों पर नजर रखी जा रही है. सूचना मिलने के बाद उक्त वाहन को चैक किए जाने पर 18 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है. जिसकी कीमत 148800 रुपये है.


वहीं, एसआई श्याम सिंह बोरा चौकी प्रभारी मोरनौला मय पुलिस टीम ने बीते शनिवार को गश्त ड्यूटी के दौरान शहरफाटक चौड़ा अनुली को जाने वाले कच्चे रास्ते पर बने खण्डहर से आरोपी वीरेन्द्र सिंह फत्र्याल पुत्र डिगर सिंह निवासी- ग्राम डोल शहरफाटक द्वारा छुपाई गयी 59 बोतल देशी मसालेदार शराब बरामद की गयी है. जिसकी कीमत करीब 20060 रुपये तक आंकी जा रही है.


पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में आबकारी व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.