कोरोना से लड़ाई में दुग्ध संघ (dugdh sangh almora)ने सीएम राहत कोष में दिए 2.65 लाख, कर्मचारियों ने भी दिया सहयोग

dugdh sangh almora

dugdh sangh almora

अल्मोड़ा:18अप्रैल— कोरोना से लड़ाई के दौरान दुग्ध संघ अल्मोड़ा(dugdh sangh almora) ने भी अपना आर्थिक सहयोग दिया है। संस्था ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दो लाख 65 हजार रुपये की मदद की।

dugdh sangh almora


यूसीडीएफ के उपाध्यक्ष दीप सिंह डांगी और दुग्ध संघ अध्यक्ष महेन्द्र सिंह बिष्ट ने सहयोग राशि का चेक डीएम नितिन सिंह भदौरिया को सौंपा।

यूसीडीएफ के उपाध्यक्ष दीप सिंह डांगी ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सभी का योगदान जरूरी है इसलिए संस्था ने भी अपनी ओर से अंशदान किया है।

जिसमें कर्मचारियों ने अपने दो दिन का वेतन दिया है साथ ही दुग्ध समितियों और समितियों के ट्रांसपोर्टरों ने भी सहयोग किया है।