मिड डे मील की समय समय पर करें निरीक्षण, एसडीएम ने दिए निर्देश

मिड डे मील की समय समय पर करें निरीक्षण, एसडीएम ने दिए निर्देश भैसियाछाना सहयोगी:- विकासखंड भैंसिया छाना के मिड डे मील क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण…

IMG 20180901 WA0163

IMG 20180901 WA0163मिड डे मील की समय समय पर करें निरीक्षण, एसडीएम ने दिए निर्देश

भैसियाछाना सहयोगी:- विकासखंड भैंसिया छाना के मिड डे मील क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक उप जिलाधिकारी विवेक राय द्वारा ली गई। उन्होंने अधिकारियों से समय-समय पर स्कूलों में मिड डे मील की जांच करने का आदेश दिया। स्कूलों के मध्यान भोजन में स्थानीय सब्जियों, दालों, तथा स्कूलों में किचन गार्डन बनाने के निर्देश दिए। तथा मध्यान भोजन में अंडा शामिल करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से विद्यालयों में समय से एल्बेंडाजोल तथा कैल्शियम की गोलियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। तथा उद्यान विभाग से सब्जियों के बीज स्कूलों को उपलब्ध कराने को कहा। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला ,हरीश ढैला ,प्रधानाचार्य दयाराम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बाड़े छीना के प्रधानाचार्य अरुणा तिवारी आदि लोग मौजूद रहे