अल्मोड़ा सहकारी बैंक ने शुरू की मोबाइल एटीएम(mobile atm) शुरू गांवों में घर—घर उपलब्ध कराई जाएगी नकदी

mobile atm

Mobile atm

\

bank 1

अल्मोड़ा 16 अप्रैल(हि.स.) – लॉक डाउन के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नकदी की कमी ना हो इसके लिए जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा ने आज से एटीएम वैन(mobile atm) की शुरुआत कर दी है। अल्मोड़ा मुख्यालय से आज लमगडा के गांवों के लिए रवाना की गयी जो रोज जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को सुविधा देगी।

mobile atm

इस काम में एक वैन गांव गांव में घूमेगी और पीओएस मशीन के माध्यम से भी नकदी आहरण का कार्य किया जाएगा। अध्यक्ष ललित लटवाल ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि वैन लॉक डाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में नकदी का संकट ना हो इसके लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।

इस मौक पर अध्यक्ष महोदय ललित लटवाल,सचिव महाप्रबंधक नरेश चन्द्र
अनुभाग अधिकारी श्वेता उपाध्याय (अनुभाग अधिकारी),शाखा प्रबंधक पूरन भाकुनी,सुरेश बोरा, सेनु सिंह, विक्रम बिष्ट, कार्तिक गैड़ा,संजय गुप्ता, धीरज बिष्ट, आदित्य जोशी आदि मौजूद थे।