सड़क के लिए ग्रामीणों ने शुरू किया धरना,सड़क बनने तक आंदोलन जारी रखने का एेलान

सड़क के लिए ग्रामीणों ने शुरू किया धरना,सड़क बनने तक आंदोलन जारी रखने का एेलान अल्मोड़ा- डंयूला, चमकना पीपना मोटरमार्ग को राईखाल खुमाड़ से किचार…

IMG 20180901 WA0237

सड़क के लिए ग्रामीणों ने शुरू किया धरना,सड़क बनने तक आंदोलन जारी रखने का एेलान

अल्मोड़ा- डंयूला, चमकना पीपना मोटरमार्ग IMG 20180901 WA0237को राईखाल खुमाड़ से किचार तक जोड़ने व सड़क का चोड़ीकरण कर उसमें डामर करने और आसुतले गधेरे में पुलिया निर्माण करने की मांग को लेकर क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले तहसील में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है| ग्रामीण सड़क को चमकना से तराड़ तक बनाए जाने की मांग भी कर रहे हैं|
ग्रामीणों ने इस बार मांगो की पूर्ति होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया| पहले दिन धरने में अध्यक्ष प्रेम सिंह तड़ियाल, श्याम सिंह खड़कवाल, भगवत बोरा, हरवंश सिंह, किशन राम, विशन दत्त, गोपाल सिंह तड़ियाल, रतन सिंह बंगारी, रघुवर सिंह , रवीन्द्र कड़ाकोटी, प्रेम सिंह तड़ियाल, गोपाल दत्त, आनंद बल्लभ, ईश्वरी दत्त, सुजीत चौधरी आदि मौजूद थे|