लॉक डाउन(lock down) के सभी आदेश तीन मई तक विस्तारित

lock down

अल्मोड़ा। लॉक डाउन (lock down)की अवधि तीन मई तक बढ़ाए जाने के बाद पूर्व के लॉक डाउन संबंधी सारे आदेश इस अवधि तक विस्तारित कर दिए गए हैं।

जिला अधिकारी, नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि पूर्व में जारी आदेश के अनुसार जनपद में 14 अप्रैल तक लाॅकडाउन के निर्देश जारी किये गये थे।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लाॅकडाउन की अवधि को 03 मई 2020 तक विस्तारित किया गया है जिसके क्रम में जनपद में भी लाॅकडाउन की अवधि को 03 मई तक विस्तारित किया गया है। इस सम्बन्ध में पूर्व में लाॅकडाउन के सम्बन्ध में समस्त आदेष 3 मई तक प्रभावी रहेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि अति आवषकीय सेवाओें हेतु पूर्व में जारी किये गये वाहन अनुमति के अनुमति पत्र भी 3 मई तक स्वतः विस्तारित समझे जाएंगे।