राशन घोटाला अपडेट: गरीबों का राशन अवैध रूप से बेचने वाला राशन डीलर (Ration Dealer) गिरफ्तार

अल्मोड़ा, 13 अप्रैल 2020सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से गरीबों का राशन अवैध रूप से बेचने वाले आरोपी राशन डीलर (Ration Dealer) को पुलिस ने…

अल्मोड़ा, 13 अप्रैल 2020
सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से गरीबों का राशन अवैध रूप से बेचने वाले आरोपी राशन डीलर (Ration Dealer)
को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.दो अन्य आरोपियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है. मामले में पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि बीते 10 अप्रैल को कोतवाली अल्मोड़ा व एनटीडी पुलिस की ओर से एनटीडी स्थित एक जनरल स्टोर में अवैध खाद्यान के 9 बोरे बरामद किए थे. पूछताछ में जनरल स्टोर के स्वामी ने एक भाजपा नेत्री के पति द्वारा सस्ते गल्ले की दुकान से यह राशन बेचे जाने का खुलासा किया था.

मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जनरल स्टोर के स्वामी अनूप सिंह पुत्र धन सिंह, देवेन्द्र सिंह पुत्र अनूप सिंह को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था.
जबकि साईं मंदिर रानीधारा स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के स्वामी राहुल पंत के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी ​थी.

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार वर्मा ने बताया कि उक्त अभियोग में आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त सोमवार यानि आज अभियुक्त राहुल पन्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कोतवाल ने बताया कि राहुल पंत वर्ष 2004 से सरकारी सस्ते गल्ले का विक्रेता (Ration Dealer) है. आरोपी द्वारा गरीबों को आवंटित होने वाले सरकारी सस्ते गल्ले के राशन को अवैध रूप से बेचकर लाभ कमाये जाने के साक्ष्य पाये जाने पर राहुल पन्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.