अल्मोड़ा: 12 अप्रैल- लाँक डाउन(lock down) के दौरान पेयजल व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए जलसंस्थान पूरी तरह जुटा हुआ है|
विभाग की टीम एहतियातन सभी जरूरी लाइनों की देखरेख व मरम्मत कार्य में जुटी हुई है|
धौलादेवी विकासखंड के कई क्षेत्रों में लॉक डाउन में जल संस्थान अल्मोड़ा के दारा पेजयल आपूर्ति सुचारू की जा रही है |
जल संस्थान के अवर अभियंता हेमंत भैसोड़ा ने बताया कि भनोली ,डूंगर,दन्या ,खेती ,कलोटा ,ध्याड़ी, बसोली, चमतोला,बालीखेत,धौलादेवी, रोल गली में लाइनों का मरम्मत व आपूर्ति सुचारु करने में विभागीय स्तर पर सभी कार्य कराए जा रहें हैं और प्रयास है कि लाँक डाउन व आने वाले गर्मियों के सीजन में उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न आए इसके प्रयास किए जा रहे हैं|