बड़ी खबर : बढ़ सकता है लॉक डाउन (lock down)

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच लॉक डाउन (lock down) के 14 दिन और आगे बढ़ने के आसार है। 25 मार्च को 21 दिनों…

Lock down

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच लॉक डाउन (lock down) के 14 दिन और आगे बढ़ने के आसार है। 25 मार्च को 21 दिनों के लिये लॉक डाउन घोषित किया गया था और इसकी अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है। 21 दिनों के लॉक डाउन (lock down) घोषित होने के बावजूद कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हो रही बीमारी कोविड 19 के मरीजों की बढ़ती संख्या सरकार के लिये चिंता ​का विषय बनी हुई है। खबर लिखे जाने तक भारत में कोरोना के 7447 मामले सामने आ चुके है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रैसिंग कर हालात पर चर्चा की। इसमें भी कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉक डाउन (lock down) को आगे बढ़ाने की वकालत की। पीएम मोदी ने भी लॉकडाउन (lock down) को दो हफ्ते और बढ़ाने के संकेत दिए है. आज प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रैसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे,उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल रहे।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लॉक डाउन (lock down) को 30 अप्रैल तक बढ़ाने की मांग की। मोदी ने बैठक में लॉकडाउन (lock down) बढ़ाने के संकेत दिए। पीएम मोदी ने कहा कि वह 24 घंटे उपलब्ध है और यह समय कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का है। माना जा रहा है कि फिलहाल लॉक डाउन (lock down) 30 अप्रैल तक बढ़ाया जायेगा और इन अगर स्थितियां संभली तो लॉक डाउन हटाने पर भी सकारात्मक फैसला आ सकता है।

.

उक्त बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लॉक डाउन (lock down) बढ़ाने का सही फैसला लिया है।

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने भी बैठक के बाद कहा कि ‘प्रधानमंत्री के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी मुख्यमंत्रियों ने एक सुर में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने की बात रखी और प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसका समर्थन किया। वही बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ राज्यपालों और उप राज्यपालों की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए अनावश्यक रूप से सरकारों के काम में दखल देने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री से इसे रोके जाने की मांग की।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बैठक के बाद कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन का बढ़ना अपरिहार्य बताय है, और अगले 15 दिनों के लिये इसे लागू करने के बारे में दिशानिर्देश कुछ दिनों में जारी होगें .’