कोरोना से जंग (fight against corona) : रिटायर्ड फौजी ने पेश की मिशाल,प्रधानमंत्री राहत कोष में दिये 15.11 लाख

मेरठ। कोरोना वायरस (fight against corona) से जंग के लिेये एक रिटायर्ड फौजी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 15.11 लाख रूपये की रकम दान में…

Life Certificate

मेरठ। कोरोना वायरस (fight against corona) से जंग के लिेये एक रिटायर्ड फौजी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 15.11 लाख रूपये की रकम दान में दी है। मेरठ जिले के रहने वाले मोहिंदर सिंह जूनियर कमीशन ऑफिसर के पद से सेवानिवृत है।

मोहिंदर सिंह ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भाग लिया था। और इस युद्व में वह अपनी एक आंख गंवा चुके है। यह रकम दान करने के बाद मोहिंदर सिंह ने कहा कि मुझे जो भी मिला इसी देश से मिला है। और जब देश को जरूरत है तो मैं इस रकम को देश को लौटा रहा हूॅं।

मोहिंदर सिंह ने कहा कि उनकी 85 साल की आयु हो गई है और इतना पैसा लेकर उन्होने कहां जाना है. कहा कि उन्हे खुशी है कि यह देश के काम आ रहा है.

retired army officer donated 15.11 lakhs rupees of his pension and gratuity amount to pradhaamantri rahat kosh compressor

मोहिंदर सिंह के दो बेटे और एक बेटी ​विदेश में नौकरी करते है जबकि एक बेटी दिल्ली में है. पूर्व ​फौजी मोहिंदर सिंह ने अपनी पत्नी के साथ बैंक में जाकर बैंक मैनेजर को चैक सौंपा .