Almora- डीएलएड (DLEd) पाठ्यक्रम की द्वितीय सत्र की कक्षाओं की तिथि तय

डीएलएड पाठ्यक्रम की द्वितीय सत्र की कक्षाओं की तिथि तय धौलछीना अल्मोड़ा, 31 अगस्त 2018 डीएलएड (DLEd) एक्जाम की तिथि घोषित धौलछीना । विकासखंड भैंसिया…

Public hearing

डीएलएड पाठ्यक्रम की द्वितीय सत्र की कक्षाओं की तिथि तय

धौलछीना अल्मोड़ा, 31 अगस्त 2018

डीएलएड (DLEd) एक्जाम की तिथि घोषित

धौलछीना । विकासखंड भैंसिया छाना के राजकीय इंटर कॉलेज बाड़े छीना में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान की ओर से संचालित 2 वर्षीय डीएलएड (DLEd) पाठ्यक्रम के तहत द्वितीय सत्र की 15 दिवसीय पीसीपी पर्सनल कांटेक्ट प्रोग्राम कक्षाओं की तिथियां निर्धारित कर दी गई है।

अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रधानाचार्य ने बताया कि द्वितीय सत्र में 15 दिवसीय कक्षाएं सितंबर माह में 2,3, 8, 9, 15 ,16 ,21 ,23 और 30 तक तथा अक्टूबर माह में 2, 7 ,13, 14 ,21 ,28 तारीख को संचालित की जाएंगी उन्होंने अध्ययन केंद्र में पंजीकृत सभी अभ्यर्थियों से अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा है प्रत्येक अभ्यर्थी की 75% उपस्थिति अनिवार्य है। 

Almora Breaking- जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw