अल्मोड़ा के युवा व्यवसायी मोहित मेहरा का निधन(death)

Death,

अल्मोड़ा: 08 अप्रैल- अल्मोड़ा ऩगर के युवा व्यवसायी व कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर मोहित मेहरा का निधन (death)हो गया है|


वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और उनका उपचार चल रहा था|

वरिष्ठ पत्रकार हरीश भंडारी के साले मोहित कंप्यूटर संबंधी व्यवसाय करते थे और कुशल हार्डवेयर इंजीनियर के रूप में जाने जाते थे|

उनके दो मासूम बच्चे हैं| युवावस्था में ही उनका निधन हो जाने ये नगर के व्यवसायियों, पत्रकारों व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने गहरा शोक जताया है|