धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने किया जोलस्वाड़ (jolswad)गांव का दौरा, गांव में बुनियादी ढांचे के निर्माण को लेकर दिया ज्ञापन

अल्मोड़ा। धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने अपने गांव चलो अभियान के तहत हवालबाग ब्लॉक के जोलस्वाड़ (jolswad) गांव में जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक की। ग्रामीणो…

Jolswad

अल्मोड़ा। धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने अपने गांव चलो अभियान के तहत हवालबाग ब्लॉक के जोलस्वाड़ (jolswad) गांव में जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक की। ग्रामीणो ने मंच के सदस्यों को बताया कि उनके गांव में बुनियादी अवस्थापना का अभाव हैं और इसके कारण गांव जो पलायन का शिकार है। ग्रामीणों के साथ बैठक कर मंच के सदस्यों ने गांव की समस्यायें जानी और इसके बाद ग्रामीण निम्न निंतात आवश्यक बुनियादी ढांचे के निमॉण की पुरजोर माग करते हैं,ताकि न केवल गांव में पलायन रुके बल्कि रिवर्स पलायन भी हो,जो सरकार की नीति का अहम हिस्सा है।

ग्राम प्रधान हरीश जोशी उनके साथ प्रकाश जोशी आदि ने ग्रामीणों ने गांव में मोटर मार्ग, सहित अन्य समस्याओं से मंच के सदस्यों को अवगत कराया। कहा जोलस्वाड़ पुल से मंदिर तक लगभग 4 किमी मोटर मार्ग का निर्माण होने पर यहां रिवर्स पलायन भी शुरू होगा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी के स्रोत तो है और स्टोरेज ना होने की वजह से पानी बरबाद चला जाता है। लोगों गांव के बीच में स्टोरेज टैंक बनाये जाने की मांग भी उठाते हुए कहा कि यह पानी सिचाई के काम में आ सकता है।

मंच के सदस्यों ने प्रशासन को ज्ञापन देकर जोलस्वाड पुल से मंदिर तक सडक मार्ग का निर्माण कराने, गांव में बह रहे स्रोत के पानी को उपयोग में लिये जाने के लिये स्टोरेज टैंक का निर्माण करने की मांग की।

ज्ञापन देने वालों में मंच के संयोजक विनय किरौला, निरंजन पाण्डे, मंच के उप संयोजक ललित चन्द्र पंत,ग्राम प्रधान धारी हरीश जोशी,सुदंर लटवाल, ग्राम प्रधान ज्योली देव भोजक,ग्राम प्रधान तलाड बाडी किशन सिहं बिष्ट, मंयक पंत,विपिन बिष्ट, दिनेश जोशी,बच्चन डागी,ईश्वर दत्त जोशी,गोपाल जोशी,किशन जोशी,गोपाल जोशी, प्रकाश जोशी,जगदीश जोशी आदि शामिल रहे।