राहत की खबर: अल्मोड़ा सें जांच को भेजे गए सभी 16 की रिपोर्ट निगेटिव(corona negative)

corona negative

corona virus

अल्मोड़ा:07अप्रैल- अल्मोड़ा से कोरोना संक्रमण की जांच को भेजे गए सभी 16 सैंपल निगेटिव (corona negative)आए हैं|

यह सभी सभी 16 सैंपल जमातियों के थे , रानीखेत क्षेत्र में एक के कोरोना पाँजीटिव आने के बाद यह कदम उठाया गया था|


अब तक अल्मोड़ा से 35 सैंपल भेजे गए हैं जिसमें 34 रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि एक में कोरोना लक्षण पाँजीटिव आई है|


मंगलवार को कोई सैंपल जांच को नहीं भेजी गई है| यह सूचना कंट्रोल रूम से प्राप्त हुई है|