अल्मोड़ा लॉक डाउन (Almora Lock Down): पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने पर एक युवक गिरफ्तार

अल्मोड़ा, 6 अप्रैल 2020लॉक डाउन (Lock Down) ​के नियमों के उल्लंघन व पुलिसकर्मियों से अभद्रता मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज…

devesh

अल्मोड़ा, 6 अप्रैल 2020
लॉक डाउन (Lock Down) ​के नियमों के उल्लंघन व पुलिसकर्मियों से अभद्रता मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार वर्मा ने बताया कि नगर के पूर्वी पोखरखाली निवासी देवेश पन्त पुत्र तारा दत्त पंत बीते रविवार को अनावश्यक घूमते पाया गया.

चौकी प्रभारी एनटीडी एसआई सन्तोष देवरानी एवं अन्य द्वारा लॉक डाउन (Lock Down) के दौरान घूमने का कारण पूछा तो युवक द्वारा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों से गाली-गलौच व अभद्रता की गई.
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में संबंधित धाराओं में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

कोतवाल वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.