बागेश्वर ब्रेकिंग: जंगल में आग लगाने वाला आरोपी 64 वर्षीय बुजुर्ग गिरफ्तार (Arrested), दो महिलाओं की जिंदा जलकर हुई थी मौत (Death)

बागेश्वर, 6 अप्रैल 2020बागेश्वर के कपकोट में जंगल में आग लगने से हुई दो महिलाओं की मौत (Death) मामले के आरोपी को पुलिस ने दबोच…

बागेश्वर, 6 अप्रैल 2020
बागेश्वर के कपकोट में जंगल में आग लगने से हुई दो महिलाओं की मौत
(Death) मामले के आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

गौरतलब है कि बीते शनिवार को कपकोट थाना क्षेत्र के कफौली के जंगल में आग लगने से चचई गांव की नंदी देवी और इंदिरा की जिंदा जलकर मौत (Death) हो गई थी. मृतकाएं जंगल में घास इकट्ठा करने गई थी. जिसमें एक महिला का शव ग्रामीणों ने और दूसरी महिला का शव घटना के दूसरे दिन यानि रविवार को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला.

इस दर्दनाक हादसे के सामने आने के बाद मृतका नंदी देवी के पति मदन राम ने पुलिस में तहरीर सौंप आरोपी को पकड़ने की मांग की थी.

कोतवाल तिलक राम वर्मा ने बताया कि मामले में पुड़कुनी निवासी 64 वर्षीय धर्म सिंह पुत्र लक्ष्मण को रविवार की देर शाम गिरफ्तार (Arrested) किया गया है. सोमवार यानि आज आरोपी की न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया है. टीम में एसआई सुष्मिता राणा, कांस्टेबल भगत राम और त्रिभुवन मर्तोलिया शामिल थे.