लॉक डाउन (Lock Down): बंद बार से चोरी छिपे बेची जा रही थी शराब, सील

पिथौरागढ़ सहयोगी, 3 अप्रैल 2020 लॉक डाउन (Lock Down) के नियमों का उल्लंघन कर बंद बार से चोरी-छिपे बेची जा रही शराब का शुक्रवार को…

Lock Down

पिथौरागढ़ सहयोगी, 3 अप्रैल 2020
लॉक डाउन (Lock Down) के नियमों का उल्लंघन कर बंद बार से चोरी-छिपे बेची जा रही शराब का शुक्रवार को भंडाफोड़ हो गया. सूचना पर एसडीएम सदर के नेतृत्व में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने अपराह्न में जिला मुख्यालय में केमू स्टेशन के पास स्थित चीयर्स बार में छापा मारा. जहां से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई.

मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि बंद बार के निचले हिस्से में स्थित गोदाम के एक कमरे में लगे एग्जास्ट फैन की जाली को काटकर चोरी से शराब बेची जा रही थी. इसके बाद टीम ने गोदाम में ताले लगे कमरों को घन व सब्बल की मदद से खोलकर करीबी 60-70 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसमें बड़ी मात्रा में पव्वे व अद्धे भी बरामद हुए.

एसडीएम सैनी ने बताया कि बार को सील कर मामले में उचित कानूनी कार्यवाही की जा रही है. छापा मारने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली ओम प्रकाश शर्मा, एसआई केसी आर्या, राजस्व उप निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे. (Lock Down)