अल्मोड़ा, 3 अप्रैल 2020
अल्मोड़ा में एक महिला व युवती ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जान देने की कोशिश की. दोनों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. दोनों की स्थिति गंभीर (serious) बताई जा रही है.
पहला मामला सोमेश्वर क्षेत्र का है. जहां एक 40 वर्षीय महिला ने गृह क्लेश के चलते घर में रखी सल्फास की गोलियां खा ली. महिला द्वार सल्फास खाने की बात मालूम चल परिजनों में हड़कंप मच गया. आनन—फानन में महिला को पीएचसी सोमेश्वर ले जाया गया. स्थिति गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने महिला को जिला अस्पताल अल्मोड़ा के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल महिला को यहां जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
दूसरा मामला धौलादेवी विकासखंड के दन्या क्षेत्र का है. जहां एक 18 वर्षीय युक्ति ने विषाक्त पदार्थ गटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की. आज दोहपर युवती को यहां जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. युवती ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसके कारण मालूम नहीं चल सके है.
जिला अस्पताल अल्मोड़ा के वरिष्ठ फीजिशियन डॉ. पीएस टाकुली ने बताया कि महिला को उसके परिजन आज दोपहर अस्पताल लाए. महिला द्वारा करीब 6 से 7 घंटे पहले सल्फास की गोलियां खाई गई है. जिस कारण महिला स्थिति गंभीर (serious) बनी हुई है.
जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. आरसी पंत ने बताया कि महिला व युवती दोनों की हालत गंभीर (serious) बनी हुई है. फिलहाल उनका उपचार चल रहा है.