कोरोना अलर्ट (Corona alert): भारत में COVID-19 के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 हजार पार, 53 की मौत

डेस्क, 2 अप्रैल 2020कोरोना वायरस (COVID-19) अब भारत में भी रहा तेजी से पांव पसार रहा है. देश में COVID-19 के पॉजिटिव केस का आंकड़ा…

corona positive

डेस्क, 2 अप्रैल 2020
कोरोना वायरस (COVID-19) अब भारत में भी रहा तेजी से पांव पसार रहा है. देश में COVID-19 के पॉजिटिव केस का आंकड़ा 2000 के पार कर गया है. वही, मरने वालों की संख्या 53 पहुंच गई है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के ताजे आकड़ों के मुताबिक देश में कोविड—19 (COVID-19) के मरीजों की संख्या 2069 हो गई है. जबकि 53 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके है. 151 लोग अब तक इस वायरस (COVID-19) के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या में 400 से अधिक मामले निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात के लोगों का है.

कोरोना वायरस (COVID-19) के मामलों में इजाफे के लिहाज से एक दिन में 235 नए मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अपडेट आंकड़ों के मुताबिक, मौत के तीन मामले नए हैं, जिनमें 1 मौत पश्चिम बंगाल में और 2 उत्तर प्रदेश में हुई हैं.