शाबास गुड़िया: कोरोना(corona) से निपटने को इस बच्ची ने तोड़ दिया गुल्लक ,डीएम को सौंपी नकद धनराशि

शाबास गुड़िया: कोरोना(corona) से निपटने को इस बच्ची ने तोड़ दिया गुल्लक ,डीएम को सौंपी नकद धनराशि

IMG 20200402 WA0039

यहां देखे संबंधित वीडियो

IMG 20200402 WA0039

अल्मोड़ा: 02 अप्रेल – कोरोना(corona)जैसी महामारी से निपटने को यूं तो हर कोई अपने स्तर से मदद कर रहा है ऐसे में एक 12 वर्षीय गुड़िया ने तो अपना पूरा गुल्लक ही कोरोना की जंग के लिए समर्पित कर दिया|

पांडेखोला निवासी 12 वर्षीय वैष्णवी ने कोरोना (corona)से निपटने के लिए चलाए जा रहे अभियानों में सहयोग के लिए अपना गुल्लक ही सौंप दिया और इसमें जमा दस हजार रुपए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को नकद सौंपे|


जिला अधिकारी ने इस छोटी बच्ची का हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा कि इतनी छोटी उम्र में इस तरह के कार्य हेतु सहायता राशि देना अपने आप में सराहनीय है।

उन्होंने बताया कि आज शारदा पब्लिक स्कूल द्वारा 51000 (इकावन हजार रूपये)रूपये का चैक आर्थिक सहायता के रूप में दिया गया।

राजकीय शिक्षक संघ,अल्मोड़ा द्वारा रोटी बैंक हेतु रू 35000 (पैतीस हजार ) रूपये का सामान दिया गया जिसमें चावल, आलू, तेल, मसाले, प्याज आदि शामिल है। इसके अलावा त्रिलोक सिंह बगड़वाल द्वारा 5000 हजार रूपये का चैक जिलाधिकारी को आर्थिक सहायता के रूप में सौंपा गया।

जिलाधिकारी ने सभी लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।