सराहनीय- अल्मोड़ा में लॉकडाउन के दौरान बेजुबानों का सहारा (Support of the innocent) बना पशुपालन विभाग, भूखे जानवरों को खिला रहे चारा

Support of the innocent

Support of the innocent

अल्मोड़ा 02 अप्रैल 2020

लॉक डाउन के दौरान अल्मोड़ा में पशुपालन विभाग बेजुबानों का सहारा (Support of the innocent) बना हुआ है। विभाग के अधिकारी इन जानवरों को चारा और घास खिला रहे हैं।

कोरोना वर्तमान में महामारी की तरह फैल रहा है। एहतियातन पूरे देश में लॉक डाउन है। उत्तराखंड और अल्मोड़ा भी भी इससे अछूता नही है।

ऐसे में सबसे लोगों की मदद को तो कई हाथ आगे आए हैं लेकिन शहर की गलियों में घूमघूम कर अपना पेट पालने वाले आवारा मवेशी इस लॉक डाउन से काफी प्रभावित हो रहे हैं।

Support of the innocent

उनके सामने भुखमरी की सी स्थिति होने वाली है ऐसे में जिलाप्रशासन के निर्देशों के बाद पशुपालन विभाग इन भूखे बेजुबानों के लिए मशीहा बन कर सामने आया है।

अल्मोड़ा में पशुपालन विभाग के वरिष्ठ पशुचिकित्सक डाक्टर आरए ​दीक्षित और उनकी टीम शहर में घूम—घूम कर आवारा पशुओं के चारे की व्यवस्था कर रहे हैं उनके साथ पशुप्रेमी लावण्य पंत भी पूरा सहयोग कर रहे है।

डा. आरए दीक्षित ने बताया कि इन पशुओं को पशुपालन विभाग के भैसवाड़ा फार्म में उगाई जाने वाली बहुवर्षीय चारा घास और कंपलीट फूड ब्रिक्स दी जा रही है। अल्मोड़ा में करीब 25 से 30 पशुओं को चारा खिलाया जा रहा है। पशुचिकित्सक डा. आरए दीक्षित बीमार पशुओं का उपचार भी कर रहे हैं।