बड़ी खबर: अल्मोड़ा रानीधारा मार्ग (road)धंसा, वाहनों का आवागमन अवरुद्ध

बड़ी खबर: अल्मोड़ा रानीधारा मार्ग धंसा, वाहनों का आवागमन अवरुद्ध

IMG 20200331 223110
IMG 20200331 223141

अल्मोड़ा: 31 मार्च- अल्मोड़ा नगर के मुख्य रिहायशी क्षेत्र रानीधारा को जोड़ने वाली सड़क (road)अचानक धंस गई|

सड़क के धंसने से मार्ग में वाहनों का आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है|

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पानीकी लाइन के अधिक रिसाव से अचानक से रानीधारा रोड पास अपर गली मार्ग के पास धंस गई|

IMG 20200331 223128

हालांकि कोई बड़ा हादसा सामने नहीं आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है|घटना की सूचना मिलने पर सभासद लक्ष्मेश्वर अमित साह मोनू , एन टी डी सभासद सौरभ वर्मा, कोतवाल अरुण वर्मा , एन टी डी चौकी प्रभारी सन्तोष देवयानी द्वारा मौके पर पहुँच कर स्थल का मुआायना कर फिलहाल पानी का रिसाव बन्द करवा के मार्ग को बेरिकेटिंग लगवा के बन्द कर दिया गया है|


सभासद अमित साह मोनू ने बताया कि मार्ग से वाहनों का निकलना भी मुश्किल है|

IMG 20200331 223110

उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष से जल्द से जल्द इस बाधित मार्ग का निर्माण करवा के इसे सुचारू करने की मांग की है|