अल्मोड़ा में स्वास्थ्य विभाग(health department) में भरे जाएंगे 228 पद पढ़ें पूरी खबर

health department

IMG 20200330 192753

अल्मोड़ा:30 मार्च- अल्मोड़ा नें स्वास्थ्य विभाग (health department)में विभिन्न पदों पर रिक्त पद भरे जाएंगे|

सभी पदों पर तीन माह के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से होंगे|

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जनपद में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड, देहरादून के निर्देशों के क्रम में विभिन्न पदों पर आगामी तीन माह के लिए कार्मिकों को आउटर्सोस किया जाना प्रस्तावित है।

IMG 20200330 192753

उन्होंने बताया कि जनपद में एएनएम, एक्स-रे टैक्निषियन, लैब टैक्निषियन, सहायक मातृका, उपचारिका, सिस्टर पद हेतु डिप्लोमा/डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी जिनका उत्तराखण्ड मेडिकल फैकल्टी में पंजीकरण हो तथा इसके अतिरिक्त डार्करूम सहायक, ओटी एटेन्डेन्ट, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक महिला, वार्ड ब्याय, स्वच्छक की नियुक्ति आगामी 3 माह तक आउटसोर्स के माध्यम से किया जायेगा।

उक्त पदों हेतु मानदेय एन0एच0एम0 उत्तराखण्ड के नार्म्स के अनुसार देय होगा।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा आउटसोर्स एजेन्सी के मेल आईडी [email protected] पर प्रेषित कर सकते है। इसके अलावा जनपद स्तर पर अभ्यर्थी ईमेल आईडी [email protected] कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु 7071292071 व 9412045480 पर सम्पर्क कर सकते है।