कोरोना संकट (Corona virus): केएमवीएन के सभी गेस्ट हाउस (Guest house) अधिग्रहित

पिथौरागढ़ सहयोगी, 28 मार्च 2020 कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के खतरों के बीच जिला प्रशासन ने कुमाऊं मंडल विकास निगम के जनपद में स्थित…

पिथौरागढ़ सहयोगी, 28 मार्च 2020
कोरोना वायरस (Corona virus)
संक्रमण के खतरों के बीच जिला प्रशासन ने कुमाऊं मंडल विकास निगम के जनपद में स्थित सभी 9 अतिथि गृहों (Guest house) को अधिग्रहित कर लिया है. ताकि जरूरत पड़ने पर वायरस (Corona virus) से संक्रमित संदिग्ध मरीजों को इन अतिथि गृहों में एकांतवास में रखा जा सके.

जिलाधिकारी डा. वीके जोगदंडे ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से इन अतिथि गृहों (Guest house) और एक होटल को अग्रिम आदेश तक अधिग्रहित करने के आदेश जारी किए हैं.

आठ बेड की क्षमता वाला पिथौरागढ़ अतिथि गृह, 32 बेड की क्षमता का डीडीहाट अतिथि गृह, 44 बेड का चौकोड़ी, 12 बेड का पाताल भुवनेश्वर, 16 का गंगोलीहाट, 40 बेड का धारचूला, 36 की क्षमता का मुनस्यारी, 10 का थल और 18 बेड की क्षमता का बिर्थी अतिथि गृह (Guest house) शामिल है.

जिला मुख्यालय के पास स्थित सुमेरु होटल को भी अधिग्रहित किया गया है. जिलाधिकारी ने सीएमओ को अधिग्रहित सभी गेस्ट हाउस (Guest house) और होटल में आवश्यक दवाएं, सेनिटाइजर व अन्य उपकरणों की व्यवस्था करने और इनमें मौजूद स्टाफ को कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण से बचाव करने का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये हैं.