अल्मोड़ा की अच्छी खबर(good news)— आईसोलेशन में भेज गए सभी सातों की रिर्पोट निगेटिव

अल्मोड़ा की अच्छी खबर— आईसोलेशन में भेज गए सभी सातों की रिर्पोट निगेटिव

corna virus

अल्मोड़ा। कोरोना के अलर्ट के बीच अल्मोड़ा से आज बड़ी राहत की खबर(good news) आई है। अल्मोड़ा बेस अस्पताल में आईसोलेटेड किए गए अंतिम तीन लोगों की जांच रिर्पोट भी निगेटिव आई है।

अब तक अल्मोड़ा से कुल सात लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे सभी की रिर्पोट आ गई है और सभी रिर्पोट निगेटिव है।

जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि विगत दिनों विदेश से आये रानीखेत निवासी 1 व्यक्ति को सर्दी, जुकाम की षिकायत होने पर गोविन्द सिंह महरा, राजकीय चिकित्सालय रानीखेत के आईसोलेषन वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं दिल्ली से आये चौखुटिया निवासी 1 दम्पति (महिला एवं पुरूष) को भी सर्दी, जुकाम की शिकायत होने पर बेस चिकित्सालय के आईसोलेषन वार्ड में भर्ती कराया गया हैं।

उपरोक्त तीनों व्यक्तियों के सैम्पल जांच हेतु हल्द्वानी भेजे गये थे जिसमें तीन सैम्पलों की रिर्पोट नेगटिव आयी है उक्त व्यक्तियों में कोरोना से सम्बन्धित कोई लक्षण नही पाये गये। जपनद में अभी तक 07 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये जिसमें सभी की रिर्पोट नेगेटिव है। आज कोई भी सैम्पल जांच हेतु नहीं भेजे गये।