कोविड—19 (COVID-19) से निपटने को एक दिन का वेतन सरकार को देंगे एसएसजे के शिक्षक, कुलपति को लिखा पत्र

अल्मोड़ा, 27 मार्च 2020वैश्विक महामारी कोविड-19 (COVID-19) से निपटने को कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध सोबन सिंह जीना परिसर के सभी शिक्षक अपना एक दिन का…

अल्मोड़ा, 27 मार्च 2020
वैश्विक महामारी कोविड-19 (COVID-19) से निपटने को
कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध सोबन सिंह जीना परिसर के सभी शिक्षक अपना एक दिन का वेतन सरकार को देंगे. एकता शिक्षक संगठन अल्मोड़ा ने कुलपति को पत्र लिख योगदान राशि मुख्यमंत्री/प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराने की मांग की है.

एकता शिक्षक संगठन अल्मोड़ा के सचिव डॉ. नंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि इस संकट की घड़ी तथा वैश्विक आपदा से निपटने के लिए ​शिक्षक सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है.

कुलपति को भेजे पत्र में कहा कि एसएसजे के सभी शिक्षक अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री/प्रधानमंत्री राहत कोष में योगदान करना चाहते है. जिससे इस वैश्विक महामारी कोविड—19 (COVID-19) के दौर में उन्हें कुछ राहत हो सकती है जो इस महामारी से पीड़ित है.

एकता शिक्षक संगठन अल्मोड़ा ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि वह लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें ताकि जल्द से जल्द इस महामारी (COVID-19) से निपटा जा सके।