अब लॉक डाउन के दौरान आनंद लें 90 के दशक का लोकप्रिय धारावाहिक रामायण(Serial ramayana) का,कल से नेशनल चैनल पर आएगा यह सीरियल

Serial ramayana

Serial ramayana

Serial ramayana
photo- social media

उत्तरा न्यूज डेस्क— 90 के दशक यानी 1988 में शुरू हुआ रामायण सीरियल(Serial ramayana) को सरकार एक बार फिर शुरु करने जा रही है। शनिवार यानि कल से इसका प्रसारण नेशनल चैनल पर होगा।

रामानंद सागर निर्देशित यह सीरियल खासा लोकप्रिय था रविवार को जिस अवधि में इसका प्रसारण होता था तब सड़के एक प्रकार से सूनी हो जाती थी यानि जनता इस सीरियल को देखने घरों से बाहर निकलती ही नहीं थी।

इसी दौरान बीआर चोपड़ा के महाभारत का प्रसारण भी हुआ था यह भी काफी लोकप्रिय था। इस बार भी लॉक डाउन के दौरान जनता सोशल मीडिया से लगातार इसकी मांग कर रही थी।

यह सीरियल इतने लोकप्रिय थे कि लोग इसके पात्रों को भगवान के रूप में मानते थे। राम का अभिनय करने वाले अरुण गोयल और सीता के अभियन में दीपिका ने काफी वाहवाही लूटी थी।

अब जनता की मांग पर केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उनके ट्वीटर हैंडल के मुताबिक

Prakash Javadekar

@PrakashJavdekar
जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से ‘रामायण’ का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा । @narendramodi
@PIBIndia@DDNational