कोरोना(corona): पिथौरागढ़ में तीन संदिग्ध सामने आए

कोरोना: पिथौरागढ़ में तीन संदिग्धों सामने आए

corona virus

पिथौरागढ़ सहयोगी। पिथौरागढ़ जिले में कोरोना(corona) वायरस संक्रमण संबंधी तीन संदिग्ध मरीज सामने आए हैं।

इनमें एक जिला मुख्यालय, एक गंगोलीहाट तथा एक मुनस्यारी क्षेत्र का व्यक्ति बताया जा रहा है।

तीनों के सैंपल लेकर हल्द्वानी भेजने की कवायद चल रही है। बताया जा रहा है कि तीनों हाल में बाहर से जिले में आए थे।


जिला अस्पताल प्रशासन के अनुसार इनमें से पिथौरागढ़ निवासी व्यक्ति मुख्यालय में बनाए क्वारंटाइन मे जबकि गंगोलीहाट. का व्यक्ति होम क्वारंटाइन मे रखा गया था।

मुनस्यारी तहसील प्रशासन के अनुसार क्षेत्र के एक व्यक्ति को बुखार आदि के लक्षण के बाद सैंपल लेने की तैयारी की जा रही है।