लॉक डाउन (Lock down): एक्शन मूड में अल्मोड़ा पुलिस (Almora Police), नियमों का उल्लंघन करने पर 9 लोगों के खिलाफ कार्यवाही

अल्मोड़ा, 26 मार्च 2020 लॉक डाउन (Lock down) के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी है। सख्त रवैया अपनाते…

Almora

अल्मोड़ा, 26 मार्च 2020
लॉक डाउन (Lock down) के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी है। सख्त रवैया अपनाते हुए पुलिस ने ऐसे 7 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है साथ ही 3 वाहन भी सीज किए गए है।

पूरे विश्व में हाहाकार मचा चुका कोरोना वायरस (corona virus) कोविड—19 की रोकथाम व बचाव के लिए एसएसपी पीएन मीणा ने सभी पुलिस अधिकारियों को जनता को लॉक डाउन (Lock down) व धारा 144 के आदेशों का पालन कराने व नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए है।

इसी क्रम में बीते 25 मार्च को कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा धारा-81 पुलिस एक्ट के तहत अभिषेक नेगी पुत्र नारायण नेगी निवासी-थाना बाजार अल्मोड़ा, ललित सिंह पुत्र विशन सिंह निवासी- एनटीडी तथा अर्जुन लटवाल पुत्र बची सिंह निवासी- कचहरी बाजार अल्मोड़़ा, तीनों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए संयोजन जमा करवाया गया है।

इसके अतिरिक्त नियमों का उल्लंघन करने पर कोतवाली अल्मोड़ा में- 2,, सोमेश्वर-2, महिला थाना-1 व लमगड़ा-1 कुल 6 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 4 हजार का संयोजन शुल्क जमा करवाया गया तथा 3 वाहनों को सीज किया गया है। (Lock down)

वहीं, पुलिस द्वारा लगातार माइकिंग की मदद से दूरी बनाये रखने, अनावश्यक बाजार में न आने एवं घरों में रहने हेतुु एवं बाजार खुलने के निर्धारित समयावधि में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने हेतु आग्रह किया जा रहा है।

एसएसपी ने कहा कि लाॅक डाउन (Lock down) के नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।