अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल की अपील(apeal), आवश्यक सामाग्री खरीदने परिवार का एक ही व्यक्ति जाए बाजार में

अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल की अपील, आवश्यक सामाग्री खरीदने परिवार का एक ही व्यक्ति जाए बाजार में

nagar vyapar mandal

अल्मोड़ा:- नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील साह ने अपनी पूरी टीम के साथ सभी लोगों से कोरोना से लड़ाई में पूरा सहयोग की अपील(apeal) की है.

उन्होंने कहा कि लाँक डाउन के दौरान जब बाजार खुलती है तो केवल परिवार का एक ही व्यक्ति जरूरी सामान खरीदने पहुंचें .

उन्होंने कहा कि बाजार में बुजुर्गों और बच्चों को लेकर ना जाएं ,बाजार में सामान लेने के दौरान लाइन में खड़े रहते वक्त निश्चित दूरी बनाए रखें.

उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन की ओर से इस दौरान सब्जी, राशन दवाई, दूध की कोई गाड़ी किसी भी चेक पोस्ट में नहीं रोकी जाएगी.

उन्होंने जरूरी सामान बेच रहे लोगों से किसी भी सामान को ओवर रेट नहीं बेचने को कहा है.