उत्तराखंड में यहां एक ही परिवार के सात लोगों को एहतियातन भेजा आइसोलेशन(isolation) में, कोरोना संक्रमण को देखते हुए सैंपल भेजे जांच को

उत्तराखंड में यहां एक ही परिवार के सात लोगों को एहतियातन भेजा आइसोलेशन(isolation) में, कोरोना संक्रमण को देखते हुए सैंपल भेजे जांच को

corona positive

खटीमा:-खटीमा नूरी मस्जिद क्षेत्र से सात लोगों को प्रशासन ने एहतियातन आइसोलेशन (isolation)वार्ड में शिफ़्ट कर दिया है।

जानकारी के अनुसार यह सभी संदिग्ध साऊदी अरब से आये कोरोना वाइरस से संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात कर आए थे।यह सभी संदिग्ध एक ही परिवार के हैं।
जिला मुख्यालय से आयी टीम ने यभी संदिग्धों के सैंपल लिए,और बताया कि सभी संदिग्धों की रिपोर्ट कल आएगी।